- किस ओर जा रही युवा पीढ़ी !
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत द्वारसों निवासी एक किशोर जिले ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि किशोर कुछ समय से डिप्रेशन में था। एक माह में 5वीं आत्महत्या की घटना ने फिर लोगो को सोचने को मजबूर कर दिया कि आखिर युवा वर्ग ही क्यों आत्महत्या कर रहे हैं। इसके पीछे नशा या गलत संगत में जाना तो नही है।
नगर क्षेत्र से लगे ग्राम द्वारसों में फिर एक किशोर ने असमय ही अपने जीवन लीला समाप्त कर दी। 24 साल के युवक घर के भीतर फंदा लगाकर झूल गया। युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि द्वारसो गांव निवासी सौरभ सिंह पुत्र स्वर्गीय पूरन सिंह शनिवार की सुबह फंदे से झूल गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल नेगी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।