ALMORA NEWS: बच्चे समेत चौखुटिया के गांव से गायब महिला मुजफ्फरनगर से बरामद, तीन सप्ताह बाद चला पता, परिजनों के सुपुर्द

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के गनाई क्षेत्र से अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ गायब हुई महिला को तीन सप्ताह बाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर के शाहपुर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के गनाई क्षेत्र से अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ गायब हुई महिला को तीन सप्ताह बाद पुलिस ने मुजफ्फरनगर के शाहपुर से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि महिला घरेलू कलह के चलते घर से बच्चे को लेकर चली गई थी।
मामले के मुताबिक थाना चौखुटिया अंतर्गत गनाई क्षेत्र के ग्राम सिरौली निवासी कैलाश राम की पुत्री कमला देवी पत्नी हरीश प्रसाद (जो मायके में थी) बिना बताए अपने 7 साल के बच्चे के साथ 14 दिसंबर, 2020 को कहीं चले गई। उसे तलाशने का हर संभव प्रयास किया, मगर उसका कहीं भी पता नहीं चला। इसके बाद 19 दिसंबर, 2020 को पिता ने पुलिस में तहरीर दी। मामले पर एसएएपी पीएन मीणा ने संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष चैखुटिया व सर्विलांस टीम को तत्काल कार्यवाही करने और टीम गठित कर महिला व बेटे की बरामदगी के निर्देश दिए।
इसके बाद थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक कांडपाल ने मामले पर गुमशुदगी दर्ज कर चैकी प्रभारी खीड़ा भूपेंद्र सिंह मेहता को जांच सौंपी। चैकी प्रभारी ने सर्विलांस की मदद से संज्ञान में आए सभी स्थानों को पतारसी-सुरागरसी की। अंततः पुलिस ने गत दिवस गुमशुदा मां-बेटे को शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया और उन्हें यहां लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि घर में कलह के कारण वह अपने बच्चे को लेकर घर से चली गई थी। परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *