Wednesday, April 16, 2025
HomeCrimeब्रेकिंग किच्छा : किसान से धोखाधड़ी कर महिला ने पार किए 40...

ब्रेकिंग किच्छा : किसान से धोखाधड़ी कर महिला ने पार किए 40 हजार रूपए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

किच्छा। बैंक से पैसे निकालने आए किसान से धोखाधड़ी करते हुए एक महिला ने 40,000 की नकदी निकाल ली और मौके से फरार हो गई। पीड़ित किसान की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी। आखिरकार काफी मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता मिल गई और पुलिस ने आरोपी महिला को नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार गत दिवस गुरुवार की शाम निकटवर्ती ग्राम उत्तम नगर, निवासी अमीर सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह अपने परिवार के साथ किच्छा में खरीदारी करने आया था। इस दौरान उसने अपनी पत्नी को खरीदारी करने मार्केट भेज दिया और वह बड़ौदा बैंक से 40,000 की नगदी निकालने के बाद बैंक के सामने उसका इंतजार करने लगा।

इसी बीच मौके पर पहुंची एक महिला ने अमीर सिंह को टक्कर मारने के बाद उसकी 40000 की नकदी निकाल ली और मौके से फरार हो गई। कुछ देर बाद पैसे निकलने की जानकारी होने पर पीड़ित अमीर सिंह कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज करवाई। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी और सूचना तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला ग्राम इगरा, थाना बरखेड़ा, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश निवासी आरती देवी पत्नी राकेश पासी को गिरफ्तार कर लिया और 40,000 की नगदी बरामद कर ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

एमबीपीजी कॉलेज में अलग से बनेगा लाइब्रेरी कार्ड, पांच साल तक एक ही कार्ड से ले सकेंगे किताबें

जनशताब्दी ट्रेन का हल्द्वानी स्टॉपेज बंद होने से यात्री परेशान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments