Bageshwar Breaking: कच्ची शराब बेचते पकड़ी गई महिला

—छापेमारी में पता चला इस क्षेत्र में आज भी बनती है कच्ची शराबसीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)कपकोट थाना पुलिस ने शराब बेचते हुए एक अधेड़ महिला…

खबरदार! अगर पालतू गौवंशीय पशु आवारा छोड़े, तो चालानी कार्यवाही तय



—छापेमारी में पता चला इस क्षेत्र में आज भी बनती है कच्ची शराब
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
कपकोट थाना पुलिस ने शराब बेचते हुए एक अधेड़ महिला को पकड़ा है। उससे कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की। 50 लीटर लाहन भी नष्ट किया है। तिमलाबगड़ क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी से शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।

कुछ लोग आज भी घर पर शराब बना रहे हैं। वह अपने प्रयोग के बाद इसे बेच भी देते हैं। तिमलाबगड़ क्षेत्र में पुलिस को शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर छापेमारी टीम गठित की गई। क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री पर अंकुश लगाने का निर्णय लिया गया। पुलिस की टीम मुखबिर की सूचना पर गांव पहुंची। वहां 55 वर्ष की महिला को रंगेहाथ कच्ची शराब बेचते पक़ड़ा गया। पुलिस ने आरोपित से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की। साथ ही तीन गेलन में पचास लीटर लाहन भी बरामद किया। जिसे मौके पर नष्ट किया गया।

इसके अलावा पुलिस ने गांव के आसपास भी छापेमारी की। लेकिन पुलिस की भनक लगने पर अन्य शराब बनाने वाले सतर्क हो गए। पुलिस ने आरोपित महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया जाएगा। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि लाहन मुर्गीबाड़े में छुपाकर रखा गया था। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में कांस्टेबल विरेंद्र गैडा, महिला कांस्टेबल ज्योति वर्मा, आशीष कुमार आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *