सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः कोतवाली पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने एक महिला को देशी शराब के 84 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर भागीरथी के पास लीला देवी पत्नी प्रदीप भट्ट निवासी भागीरथी को 84 पव्वे गुलाब देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है।