सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
जिले की गरुड़ तहसील की द्यौनाई घाटी में सरपंच के सहयोग से एक गरीब महिला के मकान का निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है। द्यौनाई घाटी के ग्वालदे गांव निवासी जानकी देवी पिछले लंबे समय से आवास के लिए दर—दर भटकने को मजबूर थी। कुछ दिन पूर्व गरुड़ के वरिष्ठ व्यवसायी व क्षेत्र के सरपंच चंदन सिंह बोरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से महिला की मदद के लिए अपील की। युवा नेता सुनील दोसाद ने गरुड़ क्षेत्र के सामाजिक नागरिकों से संपर्क किया और निर्माण सामग्री जुटाई। युवाओं के सहयोग से जानकी देवी का आवास बनना शुरु हो गया है। ग्रामीणों ने सरपंच के इस प्रकार के कार्यों की सराहना की है।
Breaking : बागेश्वर में कोरोना संक्रमितों के आज 9 नए मामले, 47 मरीज हुए स्वस्थ
Bageshwar : एनएचएम कर्मी कार्य बहिष्कार पर अडिग, कामकाज हुआ प्रभावित, बढ़ी दुश्वारियां
Bageshwar : 18 लाभार्थियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 71 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत