अयोध्या ब्रेकिंग: कोरोना ने तोड़ा रिकार्ड, जिले में 114 नये मरीज मिले, पढें विवरण

पीयूष मिश्रा
अयोध्या। आज कोरोना ने राम नगरी में अपने पुराने सारे रिकार्ड तोड़ डाले। आज जनपद में कोरोना के 114 नए केस सामने आये। इस तरह्जीले में एक्टिव कोरोना पाजिटिव की संख्या 649 हो गई। जिला प्रशासन ने आज के हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी है। जिले में अब तक 2595 कोरोना मरीज मिल चुके हैं । आज कोरोना से जंग जीतकर 32 मरीज घर भी लैते। अब तक 1908 मरीज ठीक हो चुके हैं। ।1409 लोगों की आज रिपोर्ट आ नेगेटिव आयिहै। आज 1867 लोगों जे सैम्पल जाँच के लिये भेजे गये। गांधीनगर, यश पेपर मिल, सहादत गंज, पुलिस लाइन, आदर्श नगर कॉलोनी, अश्वनी पुरम कॉलोनी, साकेत पुरी,रमना लक्ष्मणपुरी कॉलोनी, राम नगर,पुलिस चौकी कटरा, टेढ़ी बाजार, नाका मुजफफर, अवध विश्वविद्यालय,जिला अस्पताल केंपस,हनुमानगढ़ी, रायगंज,वासुदेव घाट, निर्मोचन घाट,सीएचसी मया, जजेज कॉलोनी, महिला अस्पताल व रीड गंज में आज कोरोना के नये मामले समबे आयेहैं।