ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी में कोरोना निगेटिव को पहुंचा दिया कोविड केयर सेंटर और पॉजिटिव को घर

विक्की पाठक मोटाहल्दू। इसे पिछले पांच महीनों से स्वास्थ्य विभाग में अथक परिश्रम के बाद चढ़ी थकान की खुमारी कहें या लापरवाही की एक मिसाल…

विक्की पाठक

मोटाहल्दू। इसे पिछले पांच महीनों से स्वास्थ्य विभाग में अथक परिश्रम के बाद चढ़ी थकान की खुमारी कहें या लापरवाही की एक मिसाल विभाग की टीम ने कोरोना निगेटिव आयी महिला को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया और पोजिटिव आयी महिला को घर भेज दिया। गनीमत रही की जल्दी ही यह भेद खुल गया और आनन फानन में निगेटिव महिला को घर छोड़ कर पॉजिटिव को चिकित्सालय पंहुचा कर भूल सुधार कर लिय गया। लेकिन इतनी देर में मामला वरिष्ठ अदिकारियों के कानों तक जा पंहुचा।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो की दो महिलाओं के साथ यह अनहोनी हुई।
हुआ यह कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में गर्भवती महिलाओं के आरटीपीसीआर के तहत कोरोना जांच कर सैंपल लिए गए थे। इसके बाद सभी को होम क्वॉरेंटाइन पर भेज दिया गया था , लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक ऐसी घोर लापरवाही की गई जिसमें पॉजिटिव महिला को नेगेटिव बना दिया गया और नेगेटिव पाई गई महिला को पॉजिटिव मानकर कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया। इस मामले की जैसे ही बात उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो सभी के हाथ पैर फूल गए और अब नेगेटिव महिला को घर व पॉजिटिव को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पॉजिटिव महिला ऊंचापुल से है तो नेगेटिव महिला कमलुवागांजा की रहने वाली है। ये लापरवाही किससे और कैसे हुई, यह तो जांच का विषय है, लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा यह तो राम जाने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *