HomeUttarakhandNainitalमेहमानों का स्वागत, हुड़दंगियों का नहीं ! हरियाणा के 6 युवकों पर...

मेहमानों का स्वागत, हुड़दंगियों का नहीं ! हरियाणा के 6 युवकों पर कार्रवाई

शराब के नशे में बीच सड़क कर रहे थे हुड़दंग

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड में जहां अधिकांश पर्यटक धर्म और अध्यात्म की खोज व मंदिर दर्शनों के लिए आते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनका उद्देश्य केवल हुड़दंग कर शांति भंग करना है। ऐसे लोगों पर नैनीताल पुलिस नजर बनाएउ है। इसी क्रम में नैनीताल रोड पर शराब के नशे में हुड़दंग करते 6 युवकों को पुलिस ने सबक सिखाया।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारी को पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने व मर्यादा का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

बीच सड़क में मचा रहे थे हुड़दंग

जानकारी के अनुसार गत रात्रि हल्द्वानी शहर के व्यस्त नैनीताल—हल्द्वानी मार्ग पर हरियाणा निवासी 6 युवक शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर उत्पात मचाते पाए गए। उक्त युवकों द्वारा की गई असामाजिक गतिविधियों से आमजन की शांति एवं यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही अमल में लाई गई। पुलिस के अनुसार इस प्रकार की अनुशासनहीनता एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

नैनीताल पुलिस ने तमाम पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों से सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादित आचरण करने की अपील की है। कहा कि नशे में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments