Someshwar News: महाविद्यालय में ‘युवा निवेशक जागरूकता’ विषयक वेबीनार
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
हुकम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर में वाणिज्य विभाग एवं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के संयुक्त तत्वाधान में एक दिनी वेबीनार आयोजित हुआ। जिसका विषय (YOUNG INVESTOR’S AWARENESS) ‘युवा निवेशक जागरूकता’ था।
वेबीनार में मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक ने अपने व्याख्यान में निवेश के दौरान सतर्कता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि निवेश सोच समझ कर और पूर्ण जानकारी के साथ ही करना चाहिए। मुख्य वक्ता फाइनेंस एजुकेशन ट्रेनर राजस्थान से शकुंतला पारीक तथा फाइनेंशियल एजुकेशन ट्रेनर, गुरुग्राम हरियाणा से जफरुद्दीन जुड़े। इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार शर्मा ने वेबीनार की औपचारिक शुरुआत करते हुए मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यार्थियों को भविष्य में निवेश से संबंधित अति आवश्यक पहलुओं पर पारिकर ने प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता जफरुद्दीन ने बचत एवं निवेश के अंतर को समझाते हुए छोटे-छोटे निवेश के माध्यम से अपने भविष्य की प्लानिंग और बचत से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर सारगर्भित विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालन सोमेश्वर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ. बलदेव राम ने किया। वेबीनार में आयोजन सचिव पूजा, डॉ. भानु प्रताप दुर्गापाल व डॉ. शालिनी टम्टा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।