हल्द्वानी : महिला ने नेवी अफसर पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
सांकेतिक तस्वीर

हल्द्वानी समाचार | मुखानी थाने में एक महिला ने नेवी में तैनात ऑफिसर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि उसके पति का नेवी में तैनात सीनियर महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी कारण पति उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे रहा है।

पुलिस को दी तहरीर में सुरभि कॉलोनी मुखानी निवासी मनीषा सिंह ने बताया कि, उसकी शादी वर्ष 2018 में राजाजी पुरम लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी हिमांशु सिंह पुत्र स्व. ओम प्रकाश वर्मा के साथ हुई थी। हिमांशु मर्चेंट नेवी में एमएमएसआई में सेकेंड ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि पति और ससुराली शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करने और कार की मांग करने लगे।

पति के अपनी सीनियर महिला अधिकारी से प्रगाढ़ संबंध स्थापित हो गए। हिमांशु फोन पर गाली-गलौज करने लगा तलाक मांगने लगा। धमकाया कि अगर तलाक नहीं दिया तो अंजाम ठीक नहीं होगा। उसकी प्रेमिका ने भी मनीषा को तलाक देने के लिए धमकाया।

इसी साल 23 मार्च को हिमांशु भारत पहुंचा, लेकिन झूठ बोल दिया कि वह आया ही नहीं है। 11 अप्रैल को घर आकर जबरदस्ती मनीषा की कार ले गया और मनीषा का परित्याग कर दिया है। अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उसने पुलिस से ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here