HomeBreaking Newsउत्तराखंड में कोहरे और पाले से सुबह-शाम बदल रहा मौसम का मिजाज

उत्तराखंड में कोहरे और पाले से सुबह-शाम बदल रहा मौसम का मिजाज

देहरादून| चलिए अब थोड़ा मौसम की बात हो जाये, उत्तराखंड में भले ही मौसम शुष्क बना हुआ है। लेकिन सुबह शाम पड़ रहा कोहरा और पाला तापमान गिरा रहा है। वहीं मैदानों में सुबह कोहरा तो पहाड़ों में पाला पड़ने से कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। हालांकि दिन में चटख धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत भी मिल रही है।

राज्य मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क ही बना रहेगा। क्रिसमस के बाद मौसम में बदलाव आ सकता है। मौसम में आए इस बदलाव से नए साल से पहले बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं हल्द्वानी में मंगलवार को मौसम ने मध्याह्न के बाद करवट बदली। आसमान में बादल छा गए। जबकि हल्की-हल्की सर्द हवा चलने लगी हैं।

जबकि उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वहज से यहां आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार सुबह का हैं जहां गौतम बुद्ध नगर के दनकौर इलाके में कोहरे के कारण एक बस कंटेनर वाहन से जा टकराई, हादसे में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, वहीं एक की मौत हो गई। बस में 60 यात्री सवार थे। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

कैबिनेट बैठक : ​सचिवालय प्रशासन में 90 प्रतिशत पदों पर होगी सीधी भर्ती

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub