HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: हमें अपनी भाषा पर गर्व हो—कुलपति

Almora News: हमें अपनी भाषा पर गर्व हो—कुलपति

— ​सोबन सिंह जीना विवि के वि​भागों में अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विवि के एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं पत्रकारिता व जनसंचार विभाग में आज अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया। इस मौके पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
कंप्यूटर विज्ञान विभाग में ‘बहुभाषी शिक्षण के लिए तकनीकी के प्रयोग, अवसर और चुनौतियाँ’ विषयक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट (अधिष्ठाता प्रशासन) ने विषय की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार बांग्लादेश के स्वतंत्र राष्ट्र बनने के उपरान्त वहां बांग्ला भाषा के लिए आंदोलन हुए तथा यूनेस्को द्वारा मातृभाषा की आवश्यकता को समझा गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. पारूल सक्सेना ने यूनेस्कों के इतिहास व कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला और मातृभाषा के संरक्षण एवं संवर्धन की भूमिका समझाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो. जया उप्रेती (अधिष्ठाता विज्ञान संकाय), मुख्य वक्ता प्रो. भीमा मनराल (अधिष्ठाता शिक्षा संकाय) रहीं। कार्यक्रम में इनके अलावा प्रो. शेखर जोशी, डा. मनोज कुमार बिष्ट, डॉ. सुशील चन्द्र भट्ट, डॉ. रवीन्द्र नाथ पाठक, डॉ. रेहान सिद्दीकी, डॉ. दीपा काण्डपाल, डॉ. लल्लन सिंह आदि समेत अनेक छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

कैंपस के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मातृभाषा दिवस मनाया गया और आनलाइन गोष्ठी की गई। इसमें एसएसजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के संबंध में अपने संदेश में कहा कि हमें अपनी भाषाओं पर गर्व करना होगा। भाषा हमें एक देश से दूसरे देश, एक संस्कृति से दूसरी संस्कृति, एक समाज से दूसरे समाज से जोड़ती है। भाषा ही सम्पूर्ण विश्व को विश्व बंधुत्व के भाव से जोड़ती है। हमें अपने देश की मातृभाषा के प्रति सम्मान का भाव रखना होगा, क्योंकि भाषा ही किसी देश की पहचान है। विभाग के संयोजक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने कहा कि भाषा हमें विश्व से जोड़ती हैं। हमें अपनी मातृभाषा, बोली आदि को संरक्षण देने के लिए उसे अपने व्यवहार में लाना होगा। गोष्ठी में विभाग के प्रभारी डॉ. ललित जोशी समेत कई लोगों ने आनलाइन हिस्सा लिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments