Bageshwar News: सदन में छाए रहीं पानी, बिजली व स्वास्थ्य की समस्याएं

—लगभग दो साल बाद हो सकी बीडीसी बैठकसीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरलगभग 2 साल के बाद शुक्रवार को बागेश्वर विकासखण्ड की बीडीसी बैठक हुई। जिसमें पेजयल, विद्युत,…

—लगभग दो साल बाद हो सकी बीडीसी बैठक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
लगभग 2 साल के बाद शुक्रवार को बागेश्वर विकासखण्ड की बीडीसी बैठक हुई। जिसमें पेजयल, विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्यायें प्रमुखता रूप से छायी रही। खण्ड विकास अधिकारी ने सदन के सभी सदस्यों से समस्यायें लिखित रूप में देने का अनुरोध किया।

जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेजयल समस्याओं को उजागर करते हुये जल जीवन मिशन कार्यों में तेजी लाने की मांग उठाई। कही पेयजलापूर्ति नहीं होने, तो कहीं पेयजल लाइन ध्वस्त होने की शिकायतें उठीं। कुछ सदस्यों ने क्षेत्र में सड़े-गले पोल बदलने और​ बिजली के झूलते तारों को ठीक करने तथा खतरा टालने के लिए विद्युत लाइन से लगे पेड़ों की लॉपिंग करने की पुरजोर मांग उठाई।सन् 1935 में बने देवलधार विद्यालय के जीर्ण—क्षीर्ण भवन की मरम्मत करने तथा विद्यालय में शिक्षक तैनात करने की मांग भी बैठक में उठी। प्राथमिक विद्यालय भेंटा के सालों से अन्यत्र संबंद्ध शिक्षक को वापस लाने तथा प्राथमिक विद्यालय धपोलासेरा में पर्याप्त शिक्षक तैनात करने की मांग उठी। बैठक में कृषि, उद्यान, पशुपालन, उद्योग, सड़क, स्वास्थ्य, पर्यटन सहित अन्य विभाग की भी समीक्षा की गयी व समस्यायें सुनी गयी।

ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह व प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए यथासमय निदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, कनिष्ठ प्रमुख चॉदनी टम्टा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, उप जिलाधिकारी हरगिरि, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, ईई विद्युत विवेक काण्डपाल, पीएमजीएसवाई के जेसी तिवारी सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *