अल्मोड़ा जिले की हर सीट पर महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से अधिक

चन्दन नेगी, अल्मोड़ामताधिकार के लिए लगातार जागरूकता के बावजूद अल्मोड़ा जनपद में मतदान प्रतिशत में मामूली वृद्धि हो सकी। पिछले विधानसभा चुनाव (वर्ष 2017) में…

चन्दन नेगी, अल्मोड़ा
मताधिकार के लिए लगातार जागरूकता के बावजूद अल्मोड़ा जनपद में मतदान प्रतिशत में मामूली वृद्धि हो सकी। पिछले विधानसभा चुनाव (वर्ष 2017) में जिले में 52.81 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इस बार हल्की वृद्धि के बाद यह प्रतिशत 53.10 प्रतिशत रहा है। खास बात ये है कि मतदान में महिला मतदाताओं की रुचि पुरुषों की तुलना में अच्छी रही है। जिले में पुरुषों से 23,514 अधिक वोट महिलाओं के पड़े हैं।
इस विधानसभा चुनाव में अल्मोड़ा जनपद में 5,40,561 मतदाता हैं। जिनमें 2,76,978 पुरुष और 2,63,582 महिलाएं हैं। कुल मतदाताओं में से 2,87,043 ने वोट डाला। वोट डालने वालों में महिला मतदाताओं की संख्या की पुरुषों की तुलना में अधिक रही। वोट डालने वाले कुल 2,87,043 मतदाताओं में 1,31,764 पुरुष हैं जबकि इससे अधिक 1,55,278 महिला मतदाता हैंं यानी पुरुषों की तुलना में महिलाओं के 23,514 वोट अधिक पड़े हैं। कोई विधानसभा ऐसी नहीं कि जहां मतदान करने में महिलाओं का प्रतिशत पुरुषों से कम रहा हो। (आगे पढ़ें)
गत 14 फरवरी, 2022 को पड़े मतों का आंकड़े के मुताबिक अल्मोड़ा जनपद की विधानसभा द्वाराहाट में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 45.67 और महिला का मतदान प्रतिशत 58.03 रहा है। सल्ट विधानसभा में पुरुष मतदान प्रतिशत 40.16 व महिला मतदान प्रतिशत 51.20, रानीखेत में 46.72 प्रतिशत पुरुषों व 55.69 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। सोमेश्वर में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 49.51 व महिलाओं का मतदान प्रतिशत 63.34, अल्मोड़ा में पुरुष मतदान प्रतिशत 54.69 व महिला मतदान प्रतिशत 62.97 तथा जागेश्वर विधानसभा में पुरुष मतदान प्रतिशत 49.99 व महिला मतदान प्रशित 62.57 रहा है।
मतदान में सल्ट पीछे, अल्मोड़ा आगे
अल्मोड़ा जनपद की छह विधानसभाओं मेंं से सबसे अधिक मतदान अल्मोड़ा विधानसभा में हुआ जबकि सबसे कम वोट सल्ट विधानसभा में पड़े। अल्मोड़ा विधानसभा में सर्वाधिक 58.68 प्रतिशत और सल्ट विधानसभा में सबसे कम 45.54 फीसदी वोट पड़े। जिले में कुल​ मिलाकर 53.10 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रतिशत में कमी की एक वजह पलायन (आगे पढ़ें)

इस बार भी मतदान में पलायन का असर दिखा है। गांव—गांव से कई पुरुष मतदाता रोजी—रोटी के लिए बाहर प्राइवेट करने गए हैं। जो यहां मतदाता हैं और दूर से मतदान के लिए यहां पहुंच सके या यहां आकर वोट डालने में ज्यादा रुचि नहीं ली। महिलाओं की ​तुलना में पुरुषों का वोट प्रतिशत गिरने की एक बड़ी वजह यही मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *