SULT SUB ELECTION: पहली बार ग्लब्ज व मास्क पहनकर वोट देंगे मतदाता और वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग व कोरोना प्रभावित व्यक्ति डाक मतपत्र से कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले की सल्ट विधानसभा में होने वाले उप चुनाव में पोलिंग बूथ कोविड—19 के संक्रमण से बचाने वाले इंतजामों से लैस रहेंगे। कोरोना…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की सल्ट विधानसभा में होने वाले उप चुनाव में पोलिंग बूथ कोविड—19 के संक्रमण से बचाने वाले इंतजामों से लैस रहेंगे। कोरोना संक्रमण रोकने की चौकस व्यवस्थाओं के बीच मतदान कराया जाएगा। पहली बार ग्लब्ज व मास्क पहनकर मतदाता वोट देंगे। यह भी पहला मौका होगा, जब वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग तथा कोरोना प्रभावित व्यक्ति डाक मतपत्र से मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
आज जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने यहां कलेक्ट्रेट में स्वीप कोर कमेटी की बैठक में उक्त बातें कहीं। उन्होंने सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कोर कमेटी की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिये कि उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चले और मतदाताओं को सुविधाओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने पोलिंग बूथों पर कोविड—19 के संक्रमण की आशंका को टालने और संक्रमण से बचाने के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए मतदाताओं से भी बिना किसी भय के मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, नोडल अधिकारी स्वीप एचबी चन्द, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, सहायक नोडल स्वीप विनोद राठौर, महाप्रबन्धक उद्योग डा. दीपक मुरारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कोहली व समिति सदस्य गिरीश मल्होत्रा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये रहेंगे कोरोना से बचाव के इंतजाम: जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भदौरिया ने बैठक में जानकारी दी कि उप चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इंतजाम किए हैं। जिसके तहत पोलिंग बूथ पर प्रत्येक मतदाता के लिए ग्लब्ज व हैंड सेनिटाइजर उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा पोलिंग पार्टियों के लिए फेस शील्ड, मास्क, ग्लब्ज व अन्य जरूरी व्यवस्थाएं रहेंगी। पोलिंग बूथ पर थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा और दो गज की दूरी का पूर्ण पालन कराया जाएगा।
ये सुविधाएं भी रहेंगी: जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने पहली बार वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति), दिव्यांग मतदाताओं, कोविड-19 संदिग्ध एवं प्रभावित व्यक्तियों को उनकी इच्छानुसार डाक मतपत्र से मताधिकार करने की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे पात्र लोगों को उनके घर पर मताधिकार का प्रयोग करवाया जाएगा। इसके लिए 30 मतदान टीमों का गठन हो चुका है। इनमें से 4 टीमों को रिजर्व में रखा गया है। प्रत्येक टीम में मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, 1 सुरक्षा कर्मी, 1 माइक्रो आब्जर्वर शामिल होंगे। ये टीमें 5 अप्रैल से प्रारूप-12 (घ) पर आवेदन करने वाले चिन्हित व्यक्तियों के घर-घर जाकर मतदान प्रकिया सम्पन्न कराएंगी। उन्होंने पहली बार अपनाई जा रही इस प्रकिया के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *