HomeUttarakhandBageshwarब्रेकिंगः बागेश्वर के सिया में उल्टी-दस्त, एक बालिका की मौत

ब्रेकिंगः बागेश्वर के सिया में उल्टी-दस्त, एक बालिका की मौत

आननफानन में गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम, 06 लोग अस्पताल भर्ती

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः काफलीगैर तहसील के सिया गांव में उल्टी दस्त का प्रकोप फैला हुआ है। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण एक पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जिससे हड़कंप मचा और सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची, जिसके बाद 06 लोगों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार काफलीगैर तहसील के सिया गांव में पिछले सप्ताह से उल्टी दस्त का प्रकोप फैला हुआ है। ग्राम प्रधान केशव लाल ने बताया कि गत दिनों से गांव में कुछ लोगों को उल्टी की शिकायत हुई। कुछ समय बाद कुछ को दस्त भी होने लगे। बताया कि प्राइमरी विद्यालय सिया की कक्षा एक की छात्रा पांच वर्षीय निकिता रावत पुत्री हरीश रावत को घर पहुंचते ही उल्टी होने लगी। कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को दी।

सूचना पर टीम ने गांव पहुंचकर प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व दवाइयां वितरित की। साथ ही गंभीर रूप से पीड़ित 06 लोगों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। जिला चिकित्सालय के पीआरओ रविंद्र अवस्थी ने बताया कि 27 वर्षीय इंद्रा देवी पत्नी हरीश सिंह समेत राजेंद्र सिंह,भवान सिंह, प्रिया, गीतांजलि, दीना देवी का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments