अल्मोड़ा/बागेश्वरः 04 मांगों पर बनी सहमति, डिप्लोमा फार्मासिस्टों का आंदोलन थमा

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/बागेश्वरः पिछले कई दिनों से 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित डिप्लोमा फार्मासिस्टों का आंदोलन फिलहाल थम गया है। शासन स्तर पर वार्ता…

पूर्व विधायक ललित बने राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/बागेश्वरः पिछले कई दिनों से 15 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित डिप्लोमा फार्मासिस्टों का आंदोलन फिलहाल थम गया है। शासन स्तर पर वार्ता के बाद यह संभव हो पाया। वार्ता में 04 मांगों पर सहमति बन चुकी है। जिसके बाद आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अल्मोड़ा जिलाध्यक्ष डीके जोशी व बागेश्वर जिलाध्यक्ष राजेंद्र कपकोटी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर द्विपक्षीय वार्ता हुई। जिसमें शासन की ओर से सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डा. आर. राजेश कुमार, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, निदेशक चिकित्सा शिक्षा तथा एसोसिएशन की ओर से प्रांतीय पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें चार मांगों पर सहमित बन गई है और अन्य मांगों पर मंथन के लिए एक सप्ताह के भीतर बैठक करने का निर्णय लिया गया है।

जिन मांगों में सहमति बनी है, इस सहमति के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन वीआइपी ड्यूटी, यात्रा भत्ता, मेलों आदि के दृष्टिगत के पदों में शामिल 63 पदों को क्रियाशील किया जाएगा। 22 वर्षों से लंबित फार्मासिस्ट संवर्ग की संशोधित अराजपत्रित एवं राजपतित्र सेवा नियमावली पर कार्रवाई होगी। अन्य संवर्ग की भांति फार्मासिस्ट के पदधारकों के पदनाम परिर्वतन किया जाएगा। पोस्टमार्टम भत्ता 300 रुपये पर भी सहमति बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *