हल्द्वानी। कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर हल्द्वानी से दिल्ली के लिए वोल्वो बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने कोविड-19 की दूसरी लहर में दूसरे राज्यों के लिए बसों का संचालन बंद कर दिया था। जिसके बाद 25 जुलाई रविवार को पहली बस दिल्ली के लिए रवाना हुई है। कोरोना के केसों में कमी आने के बाद वोल्वो बसों की सेवा को एक बार फिर दोबारा से शुरू कर दिया गया है।
काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी डीएन जोशी ने बताया कि अभी फिलहाल दो वोल्वो बसों की शुरुआत हल्द्वानी से दिल्ली के लिए की गई है जो कि रोजाना सुबह 9 बजे और रात को 10 बजे संचालित होंगी। यात्रियों के पास वॉल्वो की ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग करने का भी विकल्प होगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
आप पर पड़ेगा सीधा असर : 1 अगस्त से बदल जाएंगे सैलरी, पेंशन और EMI जुड़े बड़े नियम
Breaking : हल्द्वानी जेल में बंदी इरशाद की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज, पिता ने लगाए हैं संगीन आरोप