नैनीपुल : बाजार आए ग्रामीण पर बंदरों का हमला, काट कर किया जख्मी

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी उत्तराखंड के तमाम पर्वतीय क्षेत्रों में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। शहर व गांव हर जगह बंदरों के झुंड उत्पात…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

उत्तराखंड के तमाम पर्वतीय क्षेत्रों में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। शहर व गांव हर जगह बंदरों के झुंड उत्पात मचा रहे हैं। आज शनिवार को नैनीपुल बाजार आए एक ग्रामीण पर बंदर झपट पड़े और उन्हें काट लिया। जिसके बाद उन्हें निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र में जाकर उपचार कराना पड़ा।

सीएनई संवाददाता के अनुसार नैनीपुल क्षेत्र में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बंदर आए दिन राह चलते लोगों पर झपट जाते हैं। खास तौर पर स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों और महिलाओं पर यह कई बार झपट चुके हैं। वहीं दुकानों व घरों से रखा सामान भी उठा लेते हैं, जिससे नागरिक खासे परेशान हैं।

जानकारी के अनुसार आज चोपड़ा निवासी दिनेश चंद्र पुत्र अंबादत्त किसी कार्य विशेष से नैनीपुल बाजार आए हुए थे। तभी बंदरों ने उन पर अकारण हमला कर दिया। फिर एक बंदर ने उन्हें काट लिया, जिससे वह जख्मी हो गए। लोगों द्वारा शोर मचाने पर बंदर वहां से भाग गये। जिसके बाद दिनेश चंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी गए, जहां उन्हें रैबीज का टीका लगवाना पड़ा।

इधर स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार वन विभाग को शिकायत करने के बावजूद बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन व वन विभाग से त्वरित कार्रवाई करते हुए बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *