बागेश्वर: आवारा पशुओं के आतंक से भड़के ग्रामीण

✍🏻 डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांग का ज्ञापन राज्यपाल को भेजा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर में आवारा जानवरों के आतंक से हर कोई…

आवारा पशुओं के आतंक से भड़के ग्रामीण

✍🏻 डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन, 10 सूत्रीय मांग का ज्ञापन राज्यपाल को भेजा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नगर में आवारा जानवरों के आतंक से हर कोई परेशान है। इस समस्या के साथ ही दस सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्र के लोग मुखर होने लगे हैं। नाराज लोगों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सभा के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को इस आशय का एक ज्ञापन भी भेजा है।

अर्जुन देव के नेतृत्व में लोग गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि नगर में आवारा जानवरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ये जानवर जहां यातायात प्रभावित कर रहे हैं वहीं हिंसक भी हो रहे हैं। लोगों का पैदल चलना मुहाल हो गया है। बाइक, कार समेत कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर चुके हैं। उन्होंने नगर पालिका से इन जानवरों को गोसदन पहुंचाने की मांग की है। मान्यता प्राप्त गोसदन को सरकार भरपूर मदद कर रही है। इसके अलावा बदंरों व सुअरों से किसान परेशान हैं। नगर में सीवर लाइन आज तक नहीं बन पाई है। इससे हमारी नदियां प्रदूषित हो रही हैं। जिले में हर घर जल, हर घर नल योजना सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। जिला अस्पताल की बददाहली दूर करने , जिला विकास प्राधिकारण समाप्त करने, जंगली सुअरों को मारने की अनुमति देने, सिंचाई नहरें खुलवाने, जंगल की आग पर काबू पाने, जिला मुख्यालय के तीनों बायपास में डामरीकरण करने समेत दस सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस मौके पर जगदीश कठायत, महेश् पंत, सूरज कुमार, जीवन लाल, संतोष कुमार, विनय कुमार, अनिल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *