सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। लखनी बंगला ऐराड़ी मोटर मार्ग का सात साल बाद भी निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। जिला मुख्यालय पहुंचकर सड़क के लिए प्रदर्शन किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीण गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि नौ नवंबर 2017 में लखनी, बंगला तोक होते हुए ऐराड़ी तक चार किमी सड़क स्वीकृत हुई थी, लेकिन सात साल बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।
2020 में उन्होंने लोनिवि को अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया है। वन क्षेत्र की क्षतिपूर्ति के लिए दोगुनी जमीन का प्रावधान भी उपजिलाधिकारी के माध्यम से पांच दिसंबर 2024 के माध्मय से दिया गया है। इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।
सड़क बनने से यहां पर्यटकों के अवसर भी खुलेंगे। जितनी सड़कें उस समय स्वीकृत हुए थे उनमें वाहन चलने लगे हैं। सिर्फ लखनी, बंगला व ऐराड़ी में ही विलंब हो रहा है। उन्होंने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर भुवन मिश्रा, नवीन मिश्रा, संजय पंत आदि मौजूद रहे।