कांडा तहसील अंतर्गत भ्ज्ञैसूड़ी गांव का मामला
सीएनई रिपोर्टर। कांडा तहसील के टकनार ग्राम पंचायत के भैसूड़ी गांव में लोगों को दस महीने से बिजली के बिल नहीं मिले हैं। जिन लोगों को बिल आये भी है उन्हें 40 हजार से अधिक के बिल थमाए हैं। इससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। लोगों ने ऊर्जा निगम के ईई से नियमित बिल भेजने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें अगस्त 2024 से बिजली के बिल नहीं मिले हैं। अब उन्हें हजारों रुपये के बिल आने की आशंका बनी है, जबकि गांव में दो परिवारों को पहले से ही 40-40 हजार रुपये के बिल थमाए गए हैं।
उपभोक्ताओं ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि यदि उन्हें नियमित बिल नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। चेतावनी देने वालों में सकत सिंह, धनी राम, रमेश, दान सिंह, पूरन सिंह, आनंद सिंह, गोपाल राम, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।