चुराई गई बाइकों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। रामनगर क्षेत्र में काफी समय से हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है। पुलिस ने ज्वाला वन क्षेत्र छोई के पास से एक आरोपी को चुराई गई एक बाइक के साथ दबोचा गया। जिसकी निशानदेही पर जंगल में छुपाई गई अन्य 17 मोटर साइकिल भी बराम हो गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रामनगर में पूर्व में हुए वाहन चोरियों के संबंध में वादीगण नईम पुत्र अब्दुल रहीम पता ग्राम तेलीपुरा रामगनर, हरी सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी काशीपुर रोड रामनगर, मोहन कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी बाल्मिकी बस्ती बम्बाघेर, सईद पुत्र हसन मौहम्मदी निवासी ग्राम शिवलालपुरपाण्डे शिव कालोनी तेलीपुरा रोड रामनगर, जितेन्द्र मोहन नेगी पुत्र स्व थान सिंह नेगी निवासी मेन रानीखेत रोड दुर्गापुरी लखनपुर रामनगर, सद्दाम पुत्र निसार अहमद पता निकट छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी कोतवाली/तहसील रामनगर की लिखित तहरीर आई। जिस पर कोतवाली रामनगर में मुकदमें दर्ज हुए।
उपरोक्त पंजीकृत मामलों के सफल अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा अधिनस्तों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एसपी सिटी द्वारा सुमित पाण्डे सीओ रामनगर एवं अरुण कुमार सैनी, प्रभारी निरीक्षक रामनगर के पर्यवेक्षण में वरिष्ठ उनि मनोज नयाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा रामनगर क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया, जिसमें कुछ संदिग्धों को चोरी के वाहनों को ले जाते हुए देखा गया। जिसके पश्चात संदिग्धों की शिनाख्त व माल मुकदमाती की बरामदगी हेतु गठित टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिर मामूर कर पतारसी सुरागरसी कर 28 मई को ज्वाला वन क्षेत्र छोई के पास से माह मई मे चोरी हुई बुलट मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में उगले साथियों के नाम
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने साथियों आकाश, दीपक, राजवीर सिंह उर्फ राजू व विजय के मिलकर मोटर साइकिल चोरियां करने की बात स्वीकारी। कहा कि रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद, ठाकुरद्वारा आदि क्षेत्रों से उक्त मोटर साइकिलें चोरी की थी। उन मोटर साइकिलों को ज्वालावन छोई क्षेत्र में जंगल में झाडियों में 17 मोटर साइकिलों को छिपाने की बात कहते हुए बरामद कराने की बात कही। जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर ज्वालावन क्षेत्र में झाडियों से करीब 17 अन्य मोटर साइकिलें भी बरामद करायी गयीं। पुलिस टीम में एएसर्आ मनोज सिंह नयाल, एसआई जोगा सिंह, कांस्टेबल विपिन शर्मा और संजय सिंह शामिल रहे।
होटल एसोसिएशन देगा 11 हजार
उक्त घटनाओं के अनावरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 2,500 रुपये का नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गयी है। होटल एसोशिएसन रामनगर द्वारा उक्त कार्य की प्रशंसा करते हुए घटना का अनावरण करने वाली टीम को 11,000 रुपये नगद देने की घोषणा की गयी है।