-जल्द रिक्त पदों में शिक्षक नियुक्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: काफलीगैर तहसील के राजकीय इंटर कालेज असों में शिक्षकों की कमी होने से अभिवावकों में नाराजगी है। नाराज अभिवावकों ने विद्यालय में लंबे समय से रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती नहीं होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया और सीईओ कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया।
यहां पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। जिसमें हाईस्कूल में अंग्रेजी, इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान विषय में पद रिक्त हैं। प्रवक्ताओं के नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं का पठन पाठन ठीक से नहीं हो पा रहा है। विज्ञान वर्ग में रुचि रखने वाले छात्र इससे अत्यधिक प्रभावित हो रहे हैं। जिस कारण छात्र महंगे खर्च पर अन्यत्र प्रवेश लेने को मजबूर हैं। नाराज ग्रामीणों ने शिक्षकों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और जल्द रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन ने अभिवावकों को जल्द समस्या के समाधान का भरोसा दिया है। मांग करने वालों में ग्राम प्रधान नंदन सिंह असवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला देवी,अभिवावक समिति अध्यक्ष गोपाल सिंह, बसंत कुमार, मोहन सिंह, बालम सिंह, दीवान सिंह,पान सिंह, नरेंद्र सिंह,बहादुर सिंह, नन्दी देवी, बसंती नेगी आदि मौजूद थे।