अल्मोड़ा: टीबी व संक्रामक रोगों के प्रति ग्रामीण हुए जागरूक

— दरमाड़ में राष्ट्रीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लगा शिविर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज हेल्थ वेलनेस सेंटर ज्योली के तत्वावधान में ग्राम दरमाड़ में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। जिसमें ग्रामीणों को संक्रामक रोगों के साथ ही टीबी रोग की जानकारी देते हुए इनसे बचने व इलाज के लिए जागरूक किया। यह शिविर राष्ट्रीय टीबी मुक्त भारत अभियान—2025 के तहत लगा।

ग्राम सभा ढैली क्षेत्र के डाकघर दरमाण में आयोजित इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संक्रामक रोगों, सर्दी, जुकाम, खांसी व टीबी रोग के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनंद सिंह मेहता ने ग्रामवासियों को टीबी रोग के लक्षण व उपचार की प्रक्रिया समझाई। साथ निक्षय पोषण योजना की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगातार दो सप्ताह से अधिक समय तक खासी होना, बुखार रहना, भूख नहीं लगना व वजन में कमी आना आदि लक्षण टीबी रोग के होते हैं। ऐसे लक्षण होने पर बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में बलगम की जांच कराने की सलाह दी।
कम्युनिटी हेल्थ आफीसर दिव्या सांगा ने लोगों की स्क्रीनिंग की और जरूरतमंदों को दवा वितरित की। वरिष्ठ लैब सुपरवाइजर भरत राणा ने बलगम जांच के लिए सैम्पल कलेक्शन की जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान हेमा जोशी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रंजन तिवारी का स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम क्षेत्र में आयोजित होने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में जसुली देवी, डुंगर राम, प्रेमा देवी, माधवानंद जोशी, बल्लभ दत्त, पार्वती देवी, दिनेश जोशी, मदन मोहन जोशी, आशा कार्यकर्ती कमला रावत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हेमा तिवारी आदि मौजूद रहे।