नालागढ़ न्यूज : भोगपुर में ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए 70साल पुराना रास्ता बंद करने के आरोप, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

नालागढ़ । एक तरफ जहां सरकार घर-घर तक रास्ता बनाने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी ओर नालागढ़ में एक ग्राम पंचायत…

नालागढ़ । एक तरफ जहां सरकार घर-घर तक रास्ता बनाने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी ओर नालागढ़ में एक ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा घरों का रास्ता बंद करने का मामला सामने आया है। मामला नालागढ़ की भोगपुर पंचायत का है जहां पर ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर पुरानी रंजिश के चलते 70 साल पुराना रास्ता बंद करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके घरों के सामने एक ग्राउंड है जिसमें 3 बीघा कुछ बिस्वा जमीन है, जोकि ग्राम पंचायत ,स्वास्थ्य केंद्र व बच्चों के खेलने के लिए मैदान है।

जिसको लेकर पंचायत की ओर से बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है और बाउंड्री वाल की आड़ में पंचायत प्रधान द्वारा उनके घरों को आ रहा रास्ता भी बंद कर दिया गया। ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर धक्केशाही से रास्ता बंद करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 3 दिनों से वह अपने घरों में फंसे हुए हैं। उनकी गाड़ियां घरों में ही फंसी हुई है और वह रास्ता बंद होने के चलते काम पर नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके घर में एक महिला मरीज भी है। जिसे इलाज के लिए ले जाने के लिए भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले निजी स्कूलों की बसे ग्राउंड में आकर रुकती थी और वहीं से बच्चों को बसों में बिठाया जाता था लेकिन अब ग्राउंड की बाउंड्री वाल होने के कारण बसें रोड पर खड़ी होगी और रोड पर सड़क दुर्घटनाएं होने का भी खतरा बना हुआ है ग्रामीणों ने इस बारे में सीएम हेल्पलाइन और एसडीएम नालागढ़ को एक शिकायत दी है। नालागढ़ एसडीएम ने बीडीओ नालागढ़ को जांच के निर्देश दे दिए हैं।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे

https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb

ग्रामीणों का कहना है कि भोगपुर पंचायत अब दो हिस्सों में बंट चुकी है जिसमें एक भोगपुर पंचायत और दूसरी रेडू पंचायत । ग्रामीणों का कहना है कि भोगपुर पंचायत में इस बार प्रधान रेडू गांव से था लेकिन अब रेडू पंचायत अलग हो चुकी है। जिसके चलते पंचायत प्रधान अपनी धक्के शाही करके गांव में गलत काम कर रहा है और पुरानी रंजिश के चलते उनके घरों का रास्ता बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन को शिकायत देकर जल्द रास्ता बहाल करने की मांग की है और ग्रामीणों ने कहा है कि जिस जगह से पहले उन्हें रास्ता आता था वहीं से ही रास्ता दिलवाया जाए। ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राउंड की बाउंड्री वाल का काम चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य में ना तो कोई टेक्निकल व्यक्ति काम कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा इस निर्माण कार्य की भी जांच की जानी चाहिए और मामले में जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।


इस बारे में जब हमने पंचायत के प्रधान विमल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वह किसी डेथ केस में बाहर गए हैं और आने के बाद ही अपना बयान दे पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *