सराहनीय : ग्राम प्रधान ममता आर्या और अमित साह ने सीएम रिलीफ फंड में जमा कराया दो माह का वेतन, मनरेगा श्रमिकों को दिए 500 मॉस्क

183

अल्मोड़ा। कोविड—19 के खिलाफ चल रही राष्ट्रव्यापी जंग में कई पंचायत प्रतिनिधि भी तन—मन—धन से सहयोग कर रहे हैं। यहां विकासखंड हवालबाग में ग्राम प्रधान टाटिक ममता आर्या व ग्राम प्रधान हवालबाग अमित साह ने अपने दो माह का वेतन कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए खंड विकास अधिकारी हवालबाग के जरिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया। इसके अलावा उन्होंने 500 मॉस्क मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों के लिए खंड विकास अधिकारी को सौंपे।

इधर ग्राम प्रधान टाटिक व हवालबाग की तमाम ग्रामीणों ने खूब प्रशंसा की है। जागरूक नागरिकों का कहना है कि ग्राम प्रधानों द्वारा अपने दो माह का वेतन जन हित के लिए प्रदान करना बहुत बड़ी बात है।

खबरें दिन भर, यह भी पढ़ें —

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here