हरिद्वार। कोरोना बीमारी के खौफ का फायदा उठा कर कुछ लोग कैसे अपनी जेब भरने में लगे हैं इसका जीता जागता उदाहरण यहां की मंगलौर नगर पालिका में मिला जहां नगर पालिका की ओर से शहर में कीटनाशक का छिड़काव किया गया, लेकिन यह कीटनाशक एक्सपायरी डेट का निकला। अब नगर पालिका के सभासद इस मामले को लेकर सैक्टर मजिस्ट्रेट के सामने पहुंच गए। उन्होंने तुरंत इस मामले की तहरीर मंगलौर पुलिस चौकी में दर्ज कराई पुलिस अब मामले की जांच करने में जुटी है। दरअसल कोरोना महामारी व गर्मी के सीजन में पैदा होने वाले मच्छरों से बचाव के लिए कुछ दिनों से नगर पालिका मंगलौर लगातार शहर में कीटनाशक को छिड़काव कर रही है। कोरोना पर तो इस कीटनाशक का कितना असर होता वह तो दुनिया भर के वैज्ञानिकों के शोध पूरे होने के बाद ही पता चलेगा लेकिन मच्छर भी कीटनाशक से नहीं मरे। इस बीच सभासदों को पता चल गया कि कीटनाशक एक्सपायरी डेट का था। उन्होंने तुरंत इस मामले की जानाकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी और नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आग्रह किया लेकिन सेक्टर मजिस्ट्रेट ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर मंगलौर पुलिस चौकी को सौंपी है। अब पुलि मामले की जांच कर रही है।
वाह उत्तराखंड! कोरोना से नगरपालिका मंगलौर की जंग, वह भी एक्सपायरी डेट के कीटनाशक से, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। कोरोना बीमारी के खौफ का फायदा उठा कर कुछ लोग कैसे अपनी जेब भरने में लगे हैं इसका जीता जागता उदाहरण यहां की मंगलौर…