Bageshwar: उत्तरायणी मेले के मद्देनजर सतर्कता, होटलों में चेकिंग

— एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हुआ सक्रिय, अभियान चला सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अपराधों की रोकथाम के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल सक्रिय हो गया है।…

— एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल हुआ सक्रिय, अभियान चला

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: अपराधों की रोकथाम के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल सक्रिय हो गया है। उत्तरायणी मेले से पहले होटल, रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर अभियान चला रहा है। बाहर से आने वाले लोगों को बिना सत्यापन के कमरा नहीं देने और संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचना देने के निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने कहा कि उत्तरायणी मेला होने वाला है। जिसके लिए एंटी ह्यूमैन सैल को अलर्ट किया गया है। होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंटों पर चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध पुलिस की रडार पर हैं। अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग सैल के मीना रावत के नेतृत्व में गुरुवार को होटलों में चेकिंग की गई। उन्होंने बिना आइडी प्रूफ के किसी भी व्यक्ति को होटल में नहीं ठहराने, साथ ही किसी भी संदिग्ध, आपराधिक प्रवृत्ति का होने पर पुलिस से संपर्क करंगे। होटल में आने वालों का विवरण रजिस्टर प्रतिदिन अंकित करेंगे। चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलने से कानूनी कार्रवाई होगी। दुकानों के आगे फैलाकर रखा समान भी हटाने के निर्देश दिए
पुलिस उपाधीक्षक ने किया सजग

कांडा: पुलिस ने पड़ाव स्थित कालिका मंदिर परिसर पर गोष्ठी आयोजित की। लोगों को कानून की जानकारी दी। उन्हें अधिकारों के बारे में सजग गया। जागरूक रह कर अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने के टिप्स दिए। पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को कानून की जानकारी होना जरूरी है। वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार मंडल और सीएलजी सदस्यों को अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस एप के माध्यम से वह सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न एपों की जानकारी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से परहेज करने की भी हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *