Madhya Pradesh News | जिंदगी कब मौत बन जाये और कौन सा पल आखिरी होने वाला है ये कोई नहीं जानता। पिछले कुछ दिनों में शादियों में हंसते-नाचते-कूदते या फिर खड़े-खड़े मौतों के मामले सामने आ रहे हैं, इनके वीडियोज की सोशल मीडिया पर भरमार देखने को मिल रही है जिसमें लोग असमय मौत के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश में सामने आया हैं। जहां शादी के हल्दी समारोह के दौरान महिला नाचते-नाचते गिर गई और उसकी मौत हो गई।
दरअसल, मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बखारी गांव में एक बुजुर्ग महिला अपनी पोती की शादी के हल्दी और संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची नजर आती है जहां पर वो सभी के साथ डांस करते हुए खुशियों का जश्न मना रही होती है। हालांकि डांस करते समय उन्हें अचानक से हार्ट अटैक आता है और उनकी मौत हो जाती है। संयोग से महिला की मौत की यह पूरी घटना कैमरे मे कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सिवनी जिले के बंडोल थाना अंतर्गत बखारी गांव के साहू परिवार की है। गांव के साहू परिवार की लड़की का विवाह छिंदवाड़ा जिले के एक परिवार में होना तय हुआ था। 15 दिसंबर को शादी होनी थी और शादी से एक दिन पहले हल्दी की रस्म के साथ ही संगीत का भी कार्यक्रम आयोजित हो रहा था।
डांस करते अचानक गिरी महिला की हुई मौत
उल्लेखनीय है कि हल्दी की रस्म कार्यक्रम के दौरान वधु के दादा की चार बहनें (दादी) सामूहिक रूप से खुशी मनाते हुए डांस कर रही थी उसी दरमियान शोदा साहू निवासी भीमगढ़ नाचते-नाचते जमीन पर गिर गई। तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मौत की लाईव तस्वीर भी कैमरे मे कैद हो गई है। जो सामने आई है। 21 का दूल्हा 52 की दुल्हन वायरल Click Now
<< खबर से संबंधित अन्य खबरें >>