उत्तराखंड : एक ओर बेटी की विदाई तो दूसरी ओर पिता का अंतिम संस्कार

अल्मोड़ा| एक ओर बेटी की विदाई हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी। घटना बेहद ही…

उत्तराखंड : एक ओर बेटी की विदाई तो दूसरी ओर पिता का अंतिम संस्कार

अल्मोड़ा| एक ओर बेटी की विदाई हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर पिता के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थी। घटना बेहद ही दुःखद है जिसने भी सुना उसकी आंखों में आंसू आ गए।

दरअसल, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के धारानौला निवासी चन्द्र शेखर लोहनी की बेटी की शादी थी, 10 दिसंबर शनिवार दोपहर महिला संगीत का कार्यक्रम था। सभी स्वजन खुश थे। खासकर माता और पिता। महिला संगीत खत्म होने के बाद शनिवार रात के समय मेहंदी की रस्म थी। खुशी के अवसर पर स्वजन झूम रहे थे। इसी सब में बेटी के पिता सीएस लोहनी भी नाचने लगे। तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तत्काल बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। विवाह से पूर्व इस अनहोनी की सूचना स्वजनों को नहीं दी गई।

मामा ने किया कन्यादान

चूंकि सारी तैयारियां हो चुकी थीं। अतएव विवाह टाला नहीं गया। तो स्वजनों से कहा गया कि उनकी हालत बेहद गंभीर है। जल्द ही वैवाहिक कार्य संपन्न करा लो। रविवार को दुल्हन के मामा व अन्य रिश्तेदार विवाह रस्म को संपन्न कराने के​ लिए हल्द्वानी आ गए। जहां देर रात दुल्हन का विवाह संपन्न हुआ। दुल्हन के मामा ने ही उसका कन्यादान किया। सभी वैवाहिक रस्मों को पूरी रीति रिवाज के साथ संपन्न किया गया। आगे पढ़ें…

बेटी की विदाई के बाद पिता का अंतिम संस्कार

इधर सोमवार तड़के बेटी की विदाई के बाद स्वजन घर आ गए। जिसके बाद वह अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। मृतक सीएस लोहनी के दो पुत्र है। विश्वनाथ घाट में नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद सभी स्वजन गमनीन हैं।

रुद्रपुर : एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किए पुलिसकर्मियों के तबादले

मडुवा/Madua : पौषक तत्वों से भरपूर, हृदय व मधुमेह रोगियों के लिए वरदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *