बंद हो गई आंखें, अटक गई सांसें ! जब आग की लपटों के बीच घिरे वन कर्मी

CE DESK/गर्मियों के सीजन में संपूर्ण उत्तराखंड के जंगल आग की चपेट में आने लगे हैं। नागदेव के जंगलों में उस वक्त अफरा—तफरी मच गई,…

आग की लपटों के बीच घिरे वन कर्मी

CE DESK/गर्मियों के सीजन में संपूर्ण उत्तराखंड के जंगल आग की चपेट में आने लगे हैं। नागदेव के जंगलों में उस वक्त अफरा—तफरी मच गई, जब विकाराल रूप ले चुकी आग में कई वन कर्मी घिर गए। अपनी जान बचाने के लिए इन कर्मचारियों ने जो जद्दोजहद की वह कमाल की रही।

उल्लेखनीय है कि पौड़ी शहर के नागदेव के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग नागदेव रेंज की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मोर्चा संभाला ही था कि तेज हवाओं के साथ आग इतनी तेज बढ़ी की सभी कर्मचारी उस आग के बीच फंस गए।

आग से निकलने वाले धुंए से सभी कर्मचारियों की आंखे बंद हो गयी। अपनी जान बचाने के लिए सभी लोग अमीन पर लेट गए और किसी तरह अपनी जान बचाई। कर्मचारियों का कहना है कि आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था वह सभी लोग चारो तरफ से फंस गए थे और आंखों में धुंए की वहज से कुछ दिखाई देना भी बंद हो गया था।

वन कर्मियों ने बताया कि जिस तरह से लगातार आग लग रही है यह सभी लोगो के लिये यह बड़ी चुनौती बनती जा रही है। वनाग्नि की घटनाओं पर यदि काबू नहीं पाया गया तो कभी भी कोई भयंकर हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *