अल्मोड़ाः विक्टोरिया क्रिकेट शुरू, उद्घाटन मैच में शिव शक्ति पेंथर ने जीता

मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता ने किया शुभारंभ सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाहेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में आज शनिवार से विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो…

  • मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एकता ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में आज शनिवार से विक्टोरिया क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। उद्घाटन मैच शिव शक्ति पेंथर व स्टेडियम ट्रेनिस के बीच खेला गया। जिसमें शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए शिव शक्ति पेंथर की टीम ने जीत दर्ज की।

सर्वप्रथम विक्टोरिया क्लब अल्मोड़ा द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए किया। धर्म जागरण समन्वय विभाग कुमाऊं प्रमुख अरविंद जोशी ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एकता बिष्ट का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद उद्घाटन मैच शुरू हुआ। टॉस जीतकर शिव शक्ति पेंथर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उसने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 9 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य स्टेडियम ट्रेनिस के समक्ष रखा। शिव शक्ति पेंथर की ओर से सूरज ने सार्वाधिक 53 रनो का योगदान दिया।

इसके जवाब में खेलने उतरी स्टेडियम ट्रेनिस की टीम ने पूरे विकेट खोकर मात्र 94 रनों पर सिमट गई। इस तरह शिव शक्ति पेंथर ने 75 रनों से मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका संजय बिष्ट व दिनेश पांडे, स्कोरर की भूमिका दीप चंद्र जोशी ने निभाई। इस मौके पर आयोजक मंडल के लियाकल अली खान, मनोज सिंह पवार, संजय वर्मा, गोविंद मटेला, भैरव गोस्वामी, विनित बिष्ट, कैलाश मेहरा, अंकित पांडे, ललित कनवाल, गौरव कुमार, विजय फर्त्याल, रोहित हरकोटिया, चंद्रेक बिष्ट, अनिल कनवाल, सूरज वाणी, विजय नाथ गोस्वामी, प्रदीप टम्टा, जगदीश चैहान, किशन लाल समेत कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *