प्रेरक: हवालबाग-अल्मोड़ा के बीच निकाली तिरंगा रैली

डीडीओ तिवारी ने किया रवाना, डीएम वंदना ने किया स्वागत सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग अल्मोड़ा द्वारा आजादी के अमृत…

  • डीडीओ तिवारी ने किया रवाना, डीएम वंदना ने किया स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवालबाग अल्मोड़ा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज तिरंगा रैली निकाली। जिसका शुभारंभ जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने हवालबाग ब्लाक मुख्यालय के प्रांगण में किया।

जिला विकास अधिकारी ने युवाओं को स्वतंत्रता का महत्व समझाते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद किया और इससे प्रेरणा लेकर युवाओं से देश के विकास के लिए आगे आने को आह्वान किया। आरसेटी के निदेशक हकीकत राय भारद्वाज द्वारा तिरंगा रैली के यात्रा रुट के बारे में बताया। यात्रा हवालबाग से प्रारंभ होकर कोसी बाजार होते हुए अल्मोड़ा पहुंची, जहां जलाल बैंड से शिखर तिराहा होते हुए विकास भवन, कलेक्ट्रेट पहुंची और वापस हवालबाग विकासखंड पहुंचकर संपन्न हुई।

इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पर जिलाधिकारी वंदना ने तिरंगा यात्रा का स्वागत करते हुए तिरंगा फहराकर सभी का मनोबल बढ़ाया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह देशप्रेम की भावना को जागृत करने की अच्छी पहल है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भगवान सिंह बिष्ट एवं विकास खंड आरसेटी के कर्मचारियों व आरसेटी के भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थी शामिल रहे। रैली संचालक राजेंद्र सिंह, हरीश सती, दयाल फर्त्याल आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *