अल्मोड़ा: ग्राम्या परियोजना के कार्यों पर उठी अंगुली, जांच को दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम, सीएम को ज्ञापन

अल्मोड़ा। जागेश्वर युवा संघर्ष समिति ने धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत ग्राम्या परियोजना के तहत हुए कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए इन कार्यों पर…

अल्मोड़ा। जागेश्वर युवा संघर्ष समिति ने धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत ग्राम्या परियोजना के तहत हुए कार्यों में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए इन कार्यों पर अंगुली उठाई है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर इनकी उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई है।
समिति का कहना है कि सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्राम्या परियोजना के लिए करोड़ों रुपये अवमुक्त किये हैं। परियोजना द्वारा जागेश्वरधाम, आरतोला, भगरतोला, नैनी, पनुवानौला सहित धौलादेवी ब्लाक में गत 4 सालों में करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, मगर घटिया निर्माण से परियोजना से जुड़े कार्यों में बड़ी अनियमितताएं की आशंका प्रबल हो गई है। मंगलवार को उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में जागेश्वर युवा संघर्ष समिति ने मांग की है कि ग्राम्या परियोजना के तहत धौलादेवी ब्लाक में हुए सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच की जाए। यह आरोप भी लगाया है कि इस परियोजना में लेखाकार के पद पर रखे गये कर्मचारी, जिस ग्रामसभा से कार्यरत हैं। उन्हें वेतन दो लोगों के नाम से दी जा रही है। भगरतोला क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नवल किशोर पाण्डे का कहना है कि ग्राम्या के कार्य मनमाने तरीके से कार्य हो रहे हैं। करोड़ों रुपये खर्च के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में कोई लाभ नहीं मिल रहा है।
मुख्यमंत्री से ग्राम्या परियोजना के सभी कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर जांच शुरू नहीं होने पर उग्र आदोलन किया जाएगा। ज्ञापन भेजने वालों में नवल किशोर पाण्डे, कमल पाण्डे, मोहन चन्द, खष्टी दत्त, शंकर भट्ट, हिमांशु भट्ट आदि ग्रामीण शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *