सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण की दूसरी घातक लहर फैलने से लगातार बढ़ रहे माहमारी के प्रकोप के दौरान जरूरतमंदों की मदद को विश्व हिंदू परिषद आगे आया है। शनिवार को संगठन की ओर से 10 ऑक्सीमीटर आज जिला प्रशासन को प्रदान किये गये।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से यह ऑक्सीमीटर आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को सौंपे गये। विहिप जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति का ऑक्सीजन स्तर 95 से 100 के बीच होना चाहिए। यदि कोरोना संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन स्तर 92, 93 आता है तो भी उन्हें घबराने की बजाए चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि ऑक्सीमीटर ब्लड में ऑक्सीजन लेवल चेक करने की छोटी सी मशीन है, जो दिखने में किसी कपड़े या पेपर क्लिप के समान होती है और सबसे अच्छी बात कि इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है। ब्ल्ड ऑक्सीजन लेवल की वजह से होने वाली बीमारियों को मॉनिटर करने में यह बेहद कारगर साबित है।
इस दौरान प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे, सीएमओ डॉ. सविता हयांकी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल के अलावा विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह बिष्ट, सतीश गुप्ता, दीपेश जोशी, त्रिभुवन कबड़वाल, प्रकाश लोहनी मौजूद रहे।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈