Almora: अगस्त क्रांति पर शहर में निकलेगी स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अल्मोड़ा का निर्णय बच्चों की झांकी व घोष कार्यक्रम भी रहेगा खासा आकर्षण सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन…

  • उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अल्मोड़ा का निर्णय
  • बच्चों की झांकी व घोष कार्यक्रम भी रहेगा खासा आकर्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन अल्मोड़ा द्वारा अगस्त क्रांति दिवस यानी 09 अगस्त 2022 को अल्मोड़ा नगर में स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बच्चों की झांकी व घोष कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहेंगे। यह निर्णय संगठन की आज गांधी पार्क अल्मोड़ा में हुई बैठक में लिया गया। जिसमें यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रुपरेखा तय की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि मंगलवार यानी 9 अगस्त 2022 को अगस्त क्रांति पर संगठन द्वारा स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें अल्मोड़ा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के उत्तराधिकारी शामिल होंगे। यह यात्रा पूरे जोश के साथ पूर्वाह्न 11 बजे से नंदादेवी मंदिर प्रांगण से निकलेगी। जो मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क पर पहुंचेगी, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए यात्रा का समापन होगा। स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा के दौरान छोटे बच्चों की झांकी व बैंड घोष मुख्य आकर्षण रहेगा। शिशु मंदिर जीवनधाम के बच्चों द्वारा घोष कार्यक्रम आयोजित होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष कमलेश पांडे ने कहा कि सम्मान यात्रा में प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मयंक शर्मा भी हिस्सा लेंगे। इनके अलावा नैनीताल, अल्मोड़ा व देहरादून के उत्तराधिकारी भी शामिल होंगे। वहीं यात्रा में अल्मोड़ा नगर के सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों, भूतपूर्व सैनिकों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष पुष्कर प्रसाद पांडे, यशवंत सिंह परिहार, सचिव भरत पांडे, मंत्री बद्री दत्त पांडे, महिला उपाध्यक्ष राधा तिवारी, पार्वती बिष्ट, सुनीता राणा, विपिन पांडे, विनय कुमार पांडे, नंदन सिंह कार्की, शिव शंकर बोरा, बिपिन चंद्र जोशी, किशन जोशी, विनोद शर्मा, कैलाश वर्मा समेत उत्तराखंड संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी आश्रित शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *