अल्मोड़ा ब्रेकिंग : गहरी खाई में गिरा वाहन, 02 महिलाओं की मौत, 01 गंभीर

सीएनई रिपोर्टर, भिकियासैंण/अल्मोड़ा। पर्वतीय मार्गों में लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं ने स्तब्ध कर दिया है। शासन-प्रशासन के सड़क सुरक्षा के दावे हवा-हवाई साबित हो…

दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में हादसा

सीएनई रिपोर्टर, भिकियासैंण/अल्मोड़ा। पर्वतीय मार्गों में लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं ने स्तब्ध कर दिया है। शासन-प्रशासन के सड़क सुरक्षा के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। आज हुए एक दर्दनाक हादसे में एक महिंद्रा जीनियो पिकअप (Mahindra Genio) दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह भिकियासैंण तहसील के दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर बघाड़ के समीप हादसा हो गया। घटना सुबह 09 बजे की है। यहां महेंद्रा जीनीयो वाहन संख्या यूके 04 सीए 4761 अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरा। जिसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि चालक कुंवर सिंह को सीएचसी भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

दुर्घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। 03 लोगों को मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डाक्टरों ने यशोदा देवी (65 साल) पत्नी कुंदन सिंह व मोहनी देवी (40 साल) पत्नी कृपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, वाहन में सवार चौथे व्यक्ति 45 साल के जोगा सिंह ने वाहन के गिरते ही छ्लांग लगा दी। जिस कारण उनकी जान बच गई।

सूचना मिलने पर एसडीएम गौरव पांडे, तहसीलदार निशा रानी, थानाध्यक्ष एमएम जोशी, चौकी प्रभारी जगत सिंह भी अस्पताल पहुंचे। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल (Dr.Pramod Nainwal) ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। विधायक ने गहरा दु:ख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। बताया जा रहा है कि यह हादसा भिकियासैंण तहसील के पटवारी क्षेत्र बाटूला के दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर खौ ढैय्या नामक स्थान पर हुआ है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

पिथौरागढ़ : लिंक सबमिट करते ही कट गए 99 हजार 999 रुपये, पुलिस ने आरोपी को दिया नोटिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *