ALMORA NEWS: ‘मिशन हौसला’ ने पुलिस के प्रति जगाया अटूट विश्वास, हर जरूरत के लिए फरियादियों के ‘फोन’ दे रहे भरोसे की गवाही, अल्मोड़ा जनपद में मदद के लिए पुलिस की वाहवाही

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा चलाई गई मुहिम ‘मिशन हौसला’ कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में संकटग्रस्त व्यक्तियों व परिवारों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा चलाई गई मुहिम ‘मिशन हौसला’ कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में संकटग्रस्त व्यक्तियों व परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे पुलिस के प्रति ऐसा विश्वास कायम हुआ कि बच्चे ​की दूध की व्यवस्था के लिए तक पुलिस को फोन हो गया। कोविड कर्फ्यू में कहीं गैस सिलेंडर, कहीं आक्सीजन सिलेंडर, कहीं दवा की आवश्यकता हो या फिर कहीं राशन व सब्जियों का टोटा पड़ गया हो अथवा बीमार को अस्पताल पहुंचाना हो। तो पुलिस को फोन। यही फोन पुलिस के प्रति अटूट भरोसे की गवाही दे रहे हैं। हो भी क्यों नहीं, जब पुलिस का मिशन हौसला मददगार साबित हो रहा हो। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में अकेले अल्मोड़ा जनपद में ही इस बीच फिर ऐसे कई वाकये सामने आए हैं:—


जब दूध लेकर घर पहुंची पुलिस
गत 17 मई को मीडिया सैल के माध्यम से थानाध्यक्ष लमगड़ा को सूचना मिली कि ग्राम सांगड़ निवासी एक महिला को अपने बच्चे के लिए कोविड कर्फ्यू में दूध उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। उसने दूध उपलब्ध कराने की मदद मांगी। इस पर थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील बिष्ट ने त्वरित कार्यवाही कर दुग्ध संघ की लमगड़ा इकाई से समन्वय स्थापित किया और इस महिला को एक माह तक नि:शुल्क दूध उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर दी। इतना ही नहीं पहले दिन कांस्टेबल विजय कुमार व गोविंद राणा के माध्यम से दूध की व्यवस्था कर महिला घर तक पहुंचाया। इस पर महिला ने पुलिस का आभार जताया।

Big Breaking : अल्मोड़ा के ब्लैक फंगस के संदिग्ध मरीज की ऋषिकेश में मौत

सीमावर्ती गांव तक पहुंचाई दवा
चंद रोज पूर्व हरिद्वार में नियुक्त एक पुलिस कर्मी ने चौखुटिया पुलिस को इत्तला की कि उसके माता—पिता चमोली जिले के सीमावर्ती गांव पंचाली में निवास करते हैं और उनकी तबियत ठीक नहीं है। उन्हें दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। जिससे वे परेशान हैं। इस सूचना पर चौकी प्रभारी मासी उप निरीक्षक सुनील धानिक व कांस्टेबल दीपक सक्टा ने तत्काल दवाइयां मंगवाकर स्वयं उनके घर जाकर पुलिस कर्मी के परिजनों को उपलब्ध कराई और भी किसी भी तरह की परेशानी होने पर संपर्क करने हेतु कहा गया।

बीमार महिला के घर पहुंचाई दवा
गत 18 मई को 65 वर्षीया सावित्री देवी पत्नी जगत सिंह, निवासी ग्राम धौलाड़ ने थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट से फोन पर फरियाद की कि उनका कई दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा है और अस्पताल से दवाई लाने वाला घर में कोई नहीं है। उन्होंने कुछ दवाईयां मेडिकल स्टोर से लाकर घर तक पहुंचाने का अनुरोध किया। थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने कांस्टेबल श्रवण सैनी व मुन्दर सिंह को भेजकर मेडिकल स्टोर से आवश्यक दवाईयां बीमार के घर तक पहुंचाई।
पुलिस के इस नेक कार्य की सावित्री देवी ने प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।

ताड़ीखेत : ग्राम सभा मकड़ौ, पीपलटाना बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन, 75 से अधिक परिवार होम आइसोलेटेड

BAGESHWER NEWS: कोरोनाकाल में जनता के लिए देवदूत बनी पुलिस, तरह—तरह से पुलिस कर रही मदद

BAGESHWER NEWS: खंतोली व खातीगांव के अस्पताल चिकित्सक विहीन, परेशान ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी, उपकेंद्रों की उपेक्षा से खफा पूर्व विधायक फर्स्वाण

BAGESHWER NEWS: अटेचमेंट निरस्त कर बागेश्वर के कार्मिकों को शीघ्र वापस भेंजे—चुफाल, प्रभारी मंत्री ने कोरोना संक्रमण की​ स्थिति की समीक्षा की

Almora Breaking : किराये के आवास में रहने वाली कालेज छात्रा की मौत

ALMORA NEWS: कोविड कर्फ्यू के नियम ना टूटें, पूरी नजर रखे हुए हैं पुलिस उपाधीक्षक, 78 व्यक्तियों का किया चालान

ALMORA BREAKING: कोविड अस्पताल से चुपचाप भागा एक मरीज, पुलिस की छानबीन में अपने घर मिला यह मरीज, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज की एफआईआर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *