अल्मोड़ा: छात्र—छात्राओं को बांटी जरुरत की विविध सामग्री

✍️ अमेरिका में कार्यरत मनोज बिष्ट एवं बेस्ट रनर्स के सहयोग से मिली सामग्री ✍️ राजकीय इंटर कालेज मनसारीनाला, भकूना व द​ड़मिया में कार्यक्रम सीएनई…

छात्र—छात्राओं को बांटी जरुरत की विविध सामग्री

✍️ अमेरिका में कार्यरत मनोज बिष्ट एवं बेस्ट रनर्स के सहयोग से मिली सामग्री
✍️ राजकीय इंटर कालेज मनसारीनाला, भकूना व द​ड़मिया में कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: निकटवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज भकूना, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज मनसारीनाला चौड़ा एवं राजकीय इंटर कॉलेज दड़मिया में कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे छात्र—छात्राओं को ट्रैक सूट, स्वेटरें, जूते, जुराब, बैग, छतरी, वाटर बोतल व टो​पी वितरित की गईं, जिनके पिता या माता या माता—पिता दोनों नहीं हैं। यह सामग्री अमेरिका में कार्यरत अल्मोड़ा निवासी मनोज बिष्ट के प्रयासों से प्राप्त हुई है।

कार्यक्रम के संयोजक व पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि यह सामग्री अमेरिका में कार्यरत व डुबकिया अल्मोड़ा निवासी मनोज बिष्ट ने बेस्ट रनर्स के सहयोग से प्रदान की है। इससे पूर्व भी मनोज बिष्ट ने पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, जीआईसी रैंगल, कमलेश्वर, भगतोला, बिरोड़ा, कठपुड़िया, बसर, चौरा हवालबाग के 175 विद्यार्थियों को यह सामग्री प्रदान की है। इस मदद के लिए मनोज बिष्ट एवं बेस्ट रनर्स का इन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों डॉ. कपिल नयाल, राजेश बिष्ट, नवीन सोराड़ी, दीपक वर्मा, संजय जोशी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, कमान सिंह खड़ायत, कीर्ति चटर्जी, डॉ. चंद्रकला वर्मा, कमल जोशी, संजय कुमार टम्टा एवं अन्य शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया है। गत वर्ष भी मनोज बिष्ट द्वारा 12 विद्यालयों में प्रत्येक को 3-3 कंप्यूटर्स, 1 प्रिंट कॉपी मशीन व 2 विद्यालयों को इंटरैक्टिव बोर्ड प्रदान किए गए थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *