Almora Breaking: राजस्व क्षेत्र से भगाई गई नाबालिग बालिका पंजाब में मिली

— बालिका को भगाने वाले युवक को भी पुलिस दबोच लाई सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/ पिछले दिनों जिले की रानीखेत तहसील के पन्याली राजस्व क्षेत्र से…

नाबालिग बालिका पंजाब में मिली

— बालिका को भगाने वाले युवक को भी पुलिस दबोच लाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/ पिछले दिनों जिले की रानीखेत तहसील के पन्याली राजस्व क्षेत्र से गुम नाबालिग बालिका आखिरकार मोहाली, पंजाब में मिल गई है। पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद कर लिया और उसे भगा ले जाने वाले युवक को भी दबोच लाई। जिसके खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिले के रानीखेत तहसील अंतर्गत राजस्व क्षेत्र पन्याली से पिछले दिनों एक नाबालिग बालिका गुम हो गई। परिजनों की ओर मामले में धारा 365 भादवि के त​हत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी विवेचना राजस्व पुलिस से अल्मोड़ा पुलिस को हस्तानांतरित हुई। इसके बाद एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने इसकी विवेचना महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल के सुपुर्द की और बालिका को बरामदगी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महिला थाना बरखा कन्याल ने पुलिस टीम के साथ गुमशुदा नाबालिग बालिका की बरामदगी के लिए तलाश व सुरागरसी-पतारसी की। अथक प्रयासों के बाद गुमशुदा बालिका को पंजाब के जिला मोहाली ​के ग्राम खानपुर बंगर निवासी 21 वर्षीय युवक प्रिंस पुत्र जसवीर सिंह के घर से बरामद कर लिया। बालिका से पूछताछ व उसके बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 366/376 IPC व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। साथ ही पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ले आई। पुलिस टीम थानाध्यक्ष बरखा कन्याल, एचसीपी नीमा मेर, आरक्षी मो. यामीन, मुद्स्सर आजम व बलवन्त प्रसाद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *