कोविड से सुरक्षा: किशोर/किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू, अल्मोड़ा में 4950 ने लगाया टीका, बागेश्वर में विधायक ने किया शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरअल्मोड़ा व बागेश्वर जिले में भी आज से 15 से 18 साल के किशोरों का कोविड वैक्शीनेशन शुरू हो गया। अल्मोड़ा जिले के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले में भी आज से 15 से 18 साल के किशोरों का कोविड वैक्शीनेशन शुरू हो गया। अल्मोड़ा जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में बच्चों को कोविड टीका लगाया गया। उधर बागेश्वर जिले में मेघा वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरूआत राजकीय इंटर कालेज बागेश्वर में विधायक चंदन राम दास और डीएम विनीत कुमार ने रिबन काटकर की।
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न चिह्नित राजकीय विद्यालयों में आज किशोर/किशोरियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। पहले दिन वैक्शीनेशन का प्रतिशत अच्छा रहा। जिले में लक्ष्य के सापेक्ष 81.54 प्रतिशत वैक्शीनेशन हुआ। आज का लक्ष्य 6071 रखा था। जिसमें से 4950 किशोर व किशोरियों ने टीका लगाया।

बागेश्वर: यहां टीकाकरण के शुभारंभ मौके पर विधायक चंदन राम दास ने कहा कि वर्तमान समय में बड़ी तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुशल नेतृत्व में देशभर में किशोरों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाना है। 13911 बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। शिक्षा विभाग ने 12951 बच्चों की सूची उपलब्ध कराई है। अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में 33 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। उन्होंने प्रथम डोज लगाने वाले कक्षा 10 के छात्र कुनाल कुमार को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा गजेंद्र सौन, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी, नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन डा. प्रमोद जंगपांगी, डा. हरीश पोखरिया, दीप जोशी, संजय कुमार टम्टा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *