कालाढूंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने चकलुआ क्षेत्र के रतनपुर ग्राम सभा में दौरा कर अनाथ बच्चों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विगत दिनों जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के पीएलवी खष्टी बल्लभ ने स्व. सुनील सिंह तथा स्व . प्रदीप सिंह के अनाथ बच्चों की मदद के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी को पत्र लिखा था। जिसके बाद जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने बच्चों के घर पहुंचकर विभाग की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।उन्होंने उपस्थित समस्त व्यक्तियों को बाल कल्याण व समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान पीएलवी खष्टी बल्लभ, समाजसेवी जोगिंदर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
कालाढूंगी न्यूज: अनाथ बच्चों को मिलेगी हर संभव मदद
RELATED ARTICLES