उत्तरकाशी। उत्तरकाशी टिहरी बॉर्डर स्यांसू पुल के पास शुक्रवार देर शाम एक कार गहरी में जा गिरी, कार में तीन लोग सवार थे जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। कार सवारों में एक उत्तरकाशी का और दो टिहरी के बताये जा रहे है। सूचना पर एसडीआरफ, पुलिस की टीम द्वारा देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया गया है। लेकिन कार सवारों का कुछ पता नहीं चल सका, आज सुबह फिर से रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हुई है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम उत्तरकाशी जिले के टिहरी बॉर्डर स्यांसू पुल के पास एक ऑल्टो कार संख्या UK 09A 0446 अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई। कार में स्यांसू गांव के प्रधान सहित तीन व्यक्ति सवार थे। जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका हैं। News WhatsApp Group Join Click Now
उत्तराखंड : स्कूल चले हम… कर लीजिए तैयारी हो- गए आदेश जारी
कार दुर्घटनाग्रस्त होने का पता तक चल सका जब कुछ स्थानीय निवासियों ने कार की नंबर प्लेट और बौनट का एक हिस्सा सड़क पर गिरा और पैराफिट का एक हिस्सा भी टूटा देखा।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि चिन्यालीसौड़ के राजस्व क्षेत्र बल्डोगी के अंतर्गत स्यांसू पुल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं, जो शुक्रवार की शाम को स्यांसू पुल से बल्डोगी की ओर आ रहे थे।
Uttarakhand Breaking : यहां पहाड़ी से गिरकर महिला की मौत
कार में सवार व्यक्तियों में टिहरी जनपद के स्यांसू गांव के प्रधान शीशपाल, सोनवीर उर्फ सोनू निवासी दरवालगांव, जनपद टिहरी गढ़वाल और शेर सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ल्वारका, जनपद टिहरी गढ़वाल सोनू निवासी सुनार गांव बताए जा रहे हैं। हालांकि टीम द्वारा सर्च अभियान जारी है।