कोटद्वार। उत्तराखंड की बेटी आदिशा ने देशभर में प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। कोटद्वार की रहने वाली आदिशा ग्रोवर को 26 जनवरी पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में दिल्ली बुलाया गया है, जहां उसे सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान आदिशा को एक कलाकृति के लिए दिया जाएगा, जिसे उस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ चुना गया जिसमें 8 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था।
आदिशा को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से दिए जा रहे वीर गाथा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आदिशा को उनकी उस पेंटिंग के लिए विजेता चुना गया है, जो उन्होंने देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले फौजियों के सम्मान में बनाई। News WhatsApp Group Join Click Now
देशभर में 8 लाख प्रतियोगियों को पछाड़कर आदिशा ने ये अवॉर्ड हासिल किया है। आदिशा को 26 जनवरी की परेड में दिल्ली बुलाया गया है, जहां उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वहीं, अपनी बेटी की उपलब्धि से पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
आदिशा की मां प्रीति ग्रोवर ने कहा चूंकि उनकी बेटी 8 लाख से ज़्यादा बच्चों के बीच विजेता बनी है इसलिए परिवार के लिए यह बहुत गौरव की बात है। प्रीति ने बताया कि उन्हें मित्रों, रिश्तेदारों आदि के कई बधाई संदेश मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
वहीं, आदिशा ने बताया कि वीरगाथा प्रोजेक्ट के तहत हुई ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा में उसने हिस्सा लिया था। इस स्पर्धा की थीम थी, ‘कौन सा शौर्य सम्मान विजेता आपको प्रेरित करता है’। इस थीम पर आदिशा ने मेजर शैतान सिंह के शौर्य की तस्वीर बनाई, जो जंग में दुश्मन के खिलाफ हाथ बेजान हो जाने पर मरते दम तक पैरों से गोली चलाकर शहीद हो गए थे।
Uttarakhand : आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची, 10 दावेदारों के नामों का एलान
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 6 मरीजों की मौत, 3893 नए केस- जानें अपने जिले का हाल