होटल-रेस्टोरेंट में चला सघन चेकिंग अभियान, धूम्रपान पर भी हुआ चालान

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी चौकी इंचार्ज क्वारब बाल कृष्ण आर्य ने आज सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए होटल व ढ़ाबों की सघन चेकिंग की। साथ ही…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

चौकी इंचार्ज क्वारब बाल कृष्ण आर्य ने आज सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए होटल व ढ़ाबों की सघन चेकिंग की। साथ ही एमवी एक्ट के अलावा धूम्रपान अधिनियम के तहत भी चालान किया गया।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, यातायात नियमों का उल्लंघन एवं सार्वजनिक व प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब-सिगरेट आदि मादक पदार्थों का सेवन व बिक्री पर कार्रवाई करने के आदेश सभी थाना-चौकी पुलिस को दिये हैं। आदेशों के अनुपालन में चौकी प्रभारी बालकृष्ण ने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सुयालबाड़ी, क्यारब, मोना, चोपड़ा, नैनीपुल में होटल-ढ़ाबों का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान होटल, ढ़ाबों, रेस्टोरेंट व चाय आदि की दुकानों में संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि यदि यहां कोई शराब पीता पाया गया तो संबंधित व्यक्ति और संचालक दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

इसके अलावा हाईवे पर नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन चालाकों के चालान भी हुए। एमवी एक्ट में एक कोर्ट का चालान बगैर डीएल के, 03 एमवी एक्ट नगद चालान 1500 रूपया, 02 चालान पुलिस एक्ट में 500 रूपये और एक धूम्रपान एक्ट में 200 रूपये का चालान किया गया। यह चालान नैनीपुल में एक दुकान में सिगरेट पीने पर संबंधित व्यक्ति का किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान सहायक निरीक्षक गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल गोपाल सिंह, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहे। इस मौके पर चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *