सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
पुलिस ने शाम के वक्त एक स्मैक की तस्करी करते एक स्कूटी सवार महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 7.70 ग्राम स्मैक व कुल 30 हजार 200 रूपये बरामद हुए हैं, जो इसके नशा बेचकर कमाये थे।
जानकारी के अनुसार आज प्रभारी निरीक्षक केएन भट्ट के द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा शाम को चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार महिला को संदेह के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली। यह महिला मानसिंह वाला में डीबीएस कॉलेज को जाने वाली सड़क पर एक्टिवा स्कूटी संख्या UK07DN4274 में थी। तलाशी में उसके पास से 7.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही 30 हजार 200 रूपये भी मिले।
पूछताछ में महिला ने बताया कि वह अमूमन बरेली से स्मैक लेकर आती है तथा यहां पर नशे के आदी लोगों को छोटी-छोटी मात्रा में स्मैक बेचती है और पैसा कमाती है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। महिला के खिलाफ थाना डालनवाला पर धारा 8/21/27A/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला की पहचान ज्योति नेगी पत्नी संदीप सिंह नेगी निवासी 12 विष्णु रोड, निकट डीबीएस कॉलेज करनपुर, थाना डालनवाला देहरादून के रूप में हुई है। उसकी उम्र 30 वर्ष है। पुलिस के अनुसार महिला पर पूर्व से ही धारा-8/21 NDPS ACT के तहत थाना डोईवाला, देहरादून में मुकदमा दर्ज है।
उल्लेखनीय है शार्टकट में रूपये कमाने के लालच में ड्रग्स के अवैध कारोबार में कई महिलाएं भी लिप्त पाई गई हैं। इससे पूर्व भी विभिन्न पर्वतीय जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करते विवाहिता महिलाओं के अलावा कम उम्र लड़कियां तक पकड़ी गई हैं। नशाखोरी को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों अभियान चलाया हुआ है। इसके बावजूद इस अवैध कारोबार में आज की तारीख तक पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है। जिसका कारण है कि अकसर कमजोर पैरवी की वजह से तस्कर आसानी से न्यायालय से बरी हो जाते हैं और वापस इसी धंधे में लग जाया करते हैं।