उत्तरकाशी। यहां मंगलवार को डुंडा प्रखंड के धनारी पट्टी की धनपति नदी में बही 5 वर्षीय मासूम बच्ची का आज बुधवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा नदी से कुछ ही दूरी पर शव बरामद लिया गया है। बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम छाया हुआ है।
आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले के डुंडा प्रखंड के धनारी पट्टी की धनपति नदी में मंगलवार दोपहर 2:30 बजे के करीब एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची अचानक नदी में बह गई थी, स्थानीय लोगों की सूचना पर राजस्व विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में रेस्क्यू अभियान चला बच्ची की तलाशी शुरू कर दी थी। लेकिन देर रात तक बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका।
जिसके बाद बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया गया और एसडीआरएफ की टीम ने कुछ दूरी पर नदी से बच्ची का शव बरामद कर लिया। बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि 5 वर्षीय मासूम बच्ची कुमारी रुचिता पुत्री स्वर्गीय महाजन अपने उदलका गांव में नाना रामचंद्र शाह के यहां रहने आई थी।
मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे करीब रुचिता नाना-नानी के साथ खेतों में आई थी जो अपने भाई के साथ खेलते-खेलते नदी तक जा पहुंची। इसी बीच पैर फिसलने के कारण बालिका धनपति नदी के तेज बहाव में बह गई।