AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा में बड़ी धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, मंत्री ने दिलाई शपथ

— प्रभात फेरी निकाली, रंगारंग कार्यक्रम हुए और आकर्षक झांकियों ने बांधा समां
— जल्द पूरा होगा नशामुक्त, साक्षर व संपन्न उत्तराखंड का संकल्प: डा. धन सिंह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: देश का 74वां गणतंत्र दिवस जनपदभर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह 7 बजे नंदादेवी के प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए चौघानपाटा तक प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमे स्कूली बच्चों एवं जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पुलिस लाइन अल्मोड़ा में आयोजित भव्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करते हुए प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही नशा मुक्त उत्तराखंड, साक्षर उत्तराखंड एवं संपन्न उत्तराखंड का हमारा संकल्प पूरा होगा।

पुलिस लाइन अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिभाग कर ध्वजारोहण किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों तथा कर्मचारियों समेत स्थानीय लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। सामूहिक राष्ट्रगान को गाया गया। प्रभारी मंत्री ने सभी देश एवं प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम अपने प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं एवं जल्द ही नशा मुक्त उत्तराखंड, साक्षर उत्तराखंड तथा संपन्न उत्तराखंड का हमारा संकल्प पूरा होगा। उन्होंने कहा कि भारत अब विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।

उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में आयोजित पुलिस परेड तथा मार्चपास्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। विभिन्न विभागों ने विभिन्न योजनाओं से संबंधित झांकियां प्रस्तुत की। झांकी प्रतियोगिता में बाल विकास विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, एनआरएलएम, कोसी पुनर्जन्म अभियान तथा ग्राम्या समेत अन्य विभागों ने हिस्सा लिया। प्रथम पुरस्कार आपदा प्रबंधन विभाग, द्वितीय पुरस्कार विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की मिलेट मिशन झांकी को तथा तृतीय पुरस्कार कोसी नदी पुनर्जन्म अभियान एवं ग्राम्या को दिया गया। इस बीच गौरा शक्ति ऐप के प्रति जागरूकता संबं​धी एक नाटक भी कलाकारों ने प्रस्तुत किया। जिला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ग्राम प्रहरियों को दिए गए प्रशिक्षण की एक झलक प्रस्तुत की गई।

इसके बाद प्रभारी मंत्री ने सोबन सिंह जीना राजकीय मेडिकल कॉलेज में “व्हाइट कोट सेरेमनी” में प्रतिभाग किया। उन्होंने अध्ययनरत विद्यार्थियों को महर्षि चरक की शपथ दिलाई। मंत्री ने कहा कि सरकार इस मेडिकल कॉलेज में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉलेज को सम्पूर्ण फैकल्टी उपलब्ध कराई जाएगी तथा अध्ययनरत विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज में जल्दी ही एमआरआई मशीन भी उपलब्ध कार्यों जाएगी। उन्होंने निर्माण संबंधी कार्यों को तेजी से करने के संबंधितों को निर्देश दिए साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को समय समय पर मेडिकल कॉलेज के अवसंरचनात्मक कार्यों की समीक्षा करने को भी कहा। इस दौरान अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति जगत सिंह बिष्ट, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सीपी भैंसोड़ा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने कलेक्ट्रेट में फहराया ध्वज

अल्मोड़ा: गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी वंदना ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तथा कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया। डीएम ने समस्त जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमारे शासन प्रशासन का आधार है। उन्होंने सभी से संविधान के मूल्यों का पालन करते हुए संविधान का आदर करने एवं संविधान के आदर्शों के अनुरूप कार्य करने की अपील की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया ने भी सभी जनपदवासियों शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में मुख्य कोषाधिकारी हेमेंद्र गंगवार समेत कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती